Monday, November 29, 2010

बातें

बातें
सायास नहीं
अनायास की जाए तो
ज़्यादा सुंदर होती हैं.
बातें
लफ़्ज़ों से नहीं
आँखों से की जाए तो
ज़्यादा मार्मिक होती हैं.
बातें
हिचक से परे
हृदय के उच्छवास से आये तो
ज़्यादा स्थान लेती हैं.
बातें
क्षणिक प्रतिक्रिया से नहीं
स्वप्न के आशियाने में सजे तो
ज़्यादा उम्र पाती हैं.
इसतरह बातें
भरती है
जीवन में अर्थ
और
रचती हैं
संबंधों की गरिमा
अनवरत ....

Thursday, October 7, 2010

माँ और मैं


माँ से पहले मैं

न तत्व थी

न अस्तित्व था

न जान थी

न जीवन था

माँ ने दिया सब कुछ मुझे

हे माँ अपर्ण हर पल तुम्हें

जीवन में आने से पहले

माँ ने मुझे अपना गर्भ दिया

जीवन में आने पर मुझे

अपने तन से भोजन दिया

जीवन का हर एक पल

आपके कर्ज में डूबा हुआ

जीवन का हर पल आपके

प्यार से सींचा हुआ

महिमा कभी न जान सकूँ

शायद आपके रूप की

भूख मेरी बढ़ रही प्रत्येक पल

आपके साथ व स्नेह की !!!



-------------रचनाकार : चेतना शर्मा


Wednesday, September 8, 2010

शादी के बाद अपना नाम















मायके से लेते हुए विदा,
बस यही ले आई थी साथ
जो कि रह सकेगा उम्र भर
मेरा ‘अपना’ 
लेकिन परम्परा, रीति के नाम पर
वह भी मुझसे छीन लिया जायेगा !!
जैसे छीन लिया
बाबा को
आई को
भाई-बहन को
उस आँगन को
जिसमें महक रहा होगा
मेरा अस्तित्व आज भी!!
छोड़ दिया अगर इसे भी-
तो खत्म हो जाएगी
मेरे जन्म की कहानी
मेरा सारा बचपन
उसने कितनी आसानी से कह दिया
तुमने आज भी
नहीं बदला अपना नाम
शादी के बाद तो लड़कियाँ
पति के नाम से ही जानी जाती हैं ना !!!

Saturday, August 21, 2010

दान पुण्य (लघुकथा)

"क्या है! जब भी किताब लेकर बैठती हूँ दरवाजे पर घंटी ज़रूर बजती है. खोलने भी कोई नहीं आएगा."
दरवाजा खोला तो सामने दस-बारह साल की एक छोटी लड़की फटे मैले फ्रॉक में खड़ी थी. शरीर और बालों पर गर्द इतनी जमी थी मानों सालों से पानी की एक बूँद ने भी इसे नहीं छूआ...
"क्या है?"
मैंने एक ही पल में झुंझलाते हुए बोल तो दिया लेकिन उसका चेहरा देखकर खुद की तमीज़ पर शर्मसार हो गई. मैं बुआ को आवाज़ लगा एक कोने पर खड़ी हो गई. बुआ आई और उसे देखते ही चिल्ला उठी,-
"क्या है री! तूने घंटी को छूआ कैसे, दूर हो......क्या चाहिए?"
"माँ जी भूख से बेहाल हो रही हूँ. मेरे छोटे भाई बहनों ने भी कुछ नहीं खाया, कुछ खाना-दाना दे दो माँई." बुआ ने आँखें दिखाकर कहा,-
"अच्छा! खाना..दाना.. तुम लोगों को मैं खूब जानती हूँ, दो पैसे कमाने में हड्डियाँ टूटती है. माँगने से काम चल जाए तो कमाए कौन. चल जा कुछ नहीं है, रोज़-रोज़ चले आते हैं."
और बुआ ने दरवाजा उसके मुँह पर दे मारा.
मैं भी सोचती हुई-सी कि वो लड़की सच कहती होगी या झूठ, अपनी कुर्सी पर जा ही रही थी कि दरवाजे पर घंटी फिर बजी. अबकी बार ज़ोर से आवाज़ आई,-
"शनिदान, जो करेगा शनि का दान उसका होगा महाकल्याण. जय शनिदान. आज अमावस का शनिवार है, बेटा कुछ दान दक्षिणा दो."
मैं मुड़ती कि इससे पहले बुआ थाली में बहुत से चावल, खूब सारा आँटा, जमे हुए देशी घी का एक लौंदा, नमक इत्यादि सीदा और ग्यारह रूपये कुर्ते पैजामे के साथ लेकर दरवाजे की ओर दौड़ पड़ीं. हाथ जोड़कर शनिदान को दान अर्पण किया और बोली,-
"हे शनि महाराज, बस अपनी कृपा बनाए रखना."
दरवाजा आराम से बंद करके बुआ रसोई घर में चली गई.

Sunday, August 8, 2010

आज भी छिपी बैठी है














तुम्हारी कनखियों में कहीं
आज भी छिपी बैठी है
मेरी मुस्कान....
जिसे तुम्हारी आँखों की चमक से,
चुरा लिया था मैंने !!
अब भी तुम्हारे हाथों में रची है
मेरे तन की महक
मेरी नम हथेलियों पर
अब भी महक उठता है,
तुम्हारा चमकीला स्वेद....!!
मेरी उलझी लटें
अब भी यकायक निहारने लगती हैं
तुम्हारी भरी पूरी उंगलियाँ…
मद्धम हवा सी उनकी सरसराहट
अब भी कानों को गुदगुदाती है !!
जब तुम अचानक देखते हो,
अब भी भीड़ में मेरी ओर प्यार से…
उसी तरह ठिठक जाती हूँ
जैसे गई थी ठिठक
तपते जून की भरी दुपहर में…!!
तुम्हारे सीने पर उकेरते हुए चित्र
मैं आज भी भविष्य रचती हूँ
रचने के इसी क्रम में ही तो,
रचा था मैंने आज को !!!

Friday, July 16, 2010

कुछ भी तो अमर नहीं












हरी घास के दरीचों पर
जहाँ मेरे तुम्हारे बीच
दुनिया का अस्तित्व नहीं होता था
तुम कितने प्रेम भरे अंदाज़ में कहते
करो जो करना चाहती हो
बस एक बार आवाज़ देना
मैं तुम्हारे साथ खड़ा रहूँगा
तब तो तुम प्रेमी थे, ना!
सफ़र बहुत लम्बा नहीं था
पर हमने दूरियाँ बहुत सी तय कर लीं
जब मैं परेशान होती थी
तुम पूछ कर ही दम लेते
मेरी परेशानी का सबब क्या है
आज तुम समझते हो
परेशान रहना मेरी आदत है
“हम” तब हम थे
आज तुम “तुम” में
और मैं “मैं” में
सिमटते जा रहे हैं
सच है इस नश्वर संसार में
कुछ भी तो अमर नहीं
न सूर्य, न धरती
न ही प्रेम ।।

Friday, May 7, 2010

सिर्फ़ नाम बताइए




















नौकरी की अर्जी भरते हुए
बैंक की पर्ची भरते हुए
परिचय के समय नाम बताते हुए
मुझसे क्यों कहा जाता है
“पूरा नाम बताइए”
क्यों नाम के लिए जाति
किसी पूरक का काम करती है
क्यों संविधान ने आरक्षण लागू किया
पर नहीं बनाया वह कानून
जिसमें मोटे-मोटे अक्षरों में लिखा जाता
“केवल नाम लिखें, जाति नहीं”
शायद तभी धीरे-धीरे खत्म हो जाते
विमर्श के कई मुद्दे
जिनको हमने मिटने नहीं दिया!

Tuesday, April 27, 2010

खाली कैनवास पर




















खाली कैनवास पर पहले
पेंसिल से कुछ बनाती हूँ
ताकि गलती हो तो मिटा सकूँ
जचे न तो हटा सकूँ

फिर संभल संभल कर
तैयार किए रंग भरती हूँ
अब गलती की कोई गुंजाइश नहीं

क्योंकि मैं जानती हूँ
मुझे अलग नहीं
सामान्य के बीच रहना है

Friday, April 23, 2010

कॉलेज की लड़कियाँ




















हरी-हरी घास के दरीचों पर

घने-घने पेड़ों के साये में

बैठी हैं चिड़ियाँ

जिनका कोई एक ठिकाना नहीं

एक जगह से उड़कर यहाँ आई हैं

यहाँ से उड़कर फिर कहीं जाएँगी

हँसी से गूँजते

खुस-फुसाहट और बातों से भरे

कोने-कोने को चिरजीवा कर

अमरता का नया राग गाती

कॉलेज की लड़कियाँ.

Wednesday, February 17, 2010

चुगलख़ोर सुर्ख गुलाब








चुगलख़ोर सुर्ख गुलाब

खोल गया मेरे सीने में दफ़्न राज़

यूं तो आंखों से छलकता था

तुमने देखा नहीं

होंठों पर थिरकता था

तुमने सुना नहीं

रोम रोम में उछलता था

तुमने छुआ नहीं

और चुगलख़ोर गुलाब ने

सब कह दिया!

Sunday, February 7, 2010

थक गई हूँ रोज-रोज







थक गई हूँ रोज-रोज

पतझड को

बुहारते बुहारते,

गिर जाने दो

जमीं पर

सारे पत्तों को

एक एक कर,

कि

मैं समेट सकूँ

एक साथ सबको।

Tuesday, February 2, 2010

ऐसी आवाज़ दे दो









अगर मैं दिल हूँ तुम्हारा,
तो मुझे ये दिल दे दो.
मैं माफ़ी नहीं चाहती,
बस हाथों में हाथ दे दो.
ज़िन्दगी भर न भूलूँ जो मैं,
वो अहसास दे दो.
बख्श दो मुझको - यूँ पल,
तुम तड़पाओ ना,
सोने से पहले
अपना एक ख्वाब दे दो.
आती-जाती सांसों में
एक शब्द सा सुनती हूँ,
इन धुंधले शब्दों को सुन सकूं मैं,
ऐसी इन्हें आवाज़ दे दो.
अगर कुछ न दे सको तो
फिर इतना करना,
जो कल मिलनी है
वो मौत आज दे दो.
________________चेतना