अगर मैं दिल हूँ तुम्हारा, तो मुझे ये दिल दे दो. मैं माफ़ी नहीं चाहती, बस हाथों में हाथ दे दो. ज़िन्दगी भर न भूलूँ जो मैं, वो अहसास दे दो. बख्श दो मुझको - यूँ पल, तुम तड़पाओ ना, सोने से पहले अपना एक ख्वाब दे दो. आती-जाती सांसों में एक शब्द सा सुनती हूँ, इन धुंधले शब्दों को सुन सकूं मैं, ऐसी इन्हें आवाज़ दे दो. अगर कुछ न दे सको तो फिर इतना करना, जो कल मिलनी है वो मौत आज दे दो. ________________चेतना